पूरा पांडाल हुआ लाल पगड़ी मय
जोधपुर। जोधपुर में आज देवासी समाज ने हुंकार भरी। देवासी समाज महाकुंभ में लोग परंपरागत वेशभूषा सफेद धोती-कुर्ता, कुर्ता-पायजामा और लाल पगड़ी पहन कर आए। और महिलाएं भी परंपरागत लाल पोशाक धारण कर पहुंचीं।
रावण का चबूतरा मैदान में विशाल डोम तैयार किया गया था। देशभर से बड़ी तादाद में देवासी समाज के लोग महाकुंभ में पहुंचे। कई लोग तो ऑडी, मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारों से आए।
यहां तक कि सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड कहा था कि वे नई ऑडी कार से देवासी सम्मेलन में पहुंच रहे हैं। महाकुंभ के लिए देशभर में बसे देवासी समाज के लोगों को 2 महीने से पीले चावल भेजकर न्योता दिया जा रहा था।
0 टिप्पणियाँ