Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फलोंदी में खड़े ट्रेलर से टकराई टेंपो ट्रैवलर, 15 की दर्दनाक मौत – 2 घायल

राजस्थान के फलोंदी इलाके में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बापिणी उपखंड क्षेत्र के मतोड़ा गांव के पास यात्रियों से भरी टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। इस भीषण टक्कर में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, टेंपो ट्रैवलर ओवरटेक करने की कोशिश में अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर चारों ओर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

मृतकों में 4 बच्चे, 10 महिलाएं और ड्राइवर शामिल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर बिना किसी चेतावनी संकेत के सड़क किनारे खड़ा था, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ