जानकारी के अनुसार, ग्राम सेवा सहकारी समिति की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा बिना अनुमति के दुकानें बनाई जा रही थीं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की थी, लेकिन कार्रवाई में देरी होने पर लोगों में रोष बढ़ता गया।
शुक्रवार को मौके पर पहुंचे आउ तहसीलदार राज बहादुर सिंह ने स्थिति का जायजा लिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि जब तक उच्च अधिकारियों से अनुमति नहीं मिलती, तब तक निर्माण कार्य पूरी तरह बंद रखा जाए। उन्होंने कहा कि यदि यह भूमि पंचायत, एनओसी या निजी नाम से पट्टे पर दी गई है, तो संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सरकारी या सहकारी जमीन पर अवैध कब्जा न कर सके।
0 टिप्पणियाँ