फालोदी पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू (छुरा) बरामद किया गया।
पुलिस थाना प्रभारी रामेश्वर दयाल के नेतृत्व में एएसआई भंवरलाल चायखू व टीम ने मुखबिर की सूचना पर चिमाणा केलनसर रोड पर दबिश दी, जहां से आरोपी बाबूराम को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से अवैध धारदार हथियार बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास हथियार रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। मामले में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ