फलोदी : फेडरेशन ऑफ इंडिया एसएफआई जिला सचिव संतोष कुमार विश्नोई ने बताया कि एसएफआई कांलेज कमेटी का सम्मेलन जय नारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय महाविद्यालय फलोदी हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष गोपाल शेखासर ने कहा कि वर्तमान सरकार जाती धर्म में उलझा कर मुल मुद्दों से भटका रही है विद्यार्थियों को इन सबसे ऊपर शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर सोचना चाहिए और शिक्षा में बेहतर गुणवत्ता और सार्वजनिक शिक्षा और शोषण मुक्त समाज के लिए प्रयास करने चाहिए तथा आज देश में हालात ऐसे हैं की सरकारो के पास सरकारी स्कूल और कांलेज के भवन जर्जर हालत में है जिससे आए दिन हादसे होते हैं और विद्यार्थियों की मौत हो जाती है और सरकार मंदिर मस्जिद में उलझीं हुई है।
इस दौरान 15 सदस्य कमेटी कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष केलाश चौहान सचिव दिव्यांशु पुरोहित उपाध्यक्ष सगनाराम व दिनेश पन्नू संयुक्त सचिव कैलाश पंवार व भाखर चौहान तथा सदस्य आसकरन, ताराचंद, मयंक शर्मा, अनिल कुमार, जेपी सिंह, गणेश, महेंद्र चौधरी, दिनेश चौधरी, खुशाल परिहार को निर्वाचित किया गया।
इस दौरान बसंती सेजू, दिव्या, अनिता सुथार, , रविना, अनिल कुमार,काव्यानि, ममता कंवर, पुनम, रितिका भाटी, पुजा रमेश चौहान, दिनेश, जोसब खान, सदाम खान, रिंकू, कविता, प्रकाश, सीमा जाखड़, सुमन जाखड़, विकास, प्रविण, विशाल आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ