03 अगस्त 2025
स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) जिला सचिव संतोष कुमार विश्नोई ने बताया कि अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) का तीन दिवसीय 13वां राज्य सम्मेलन बीकानेर में नोखा रोड़ पर स्थित आशिर्वाद भवन में 1 अगस्त को शुरू हुआ और 3 अगस्त को सम्पन्न हुआ जिसमें फलोदी जिले से एसएफआई छात्रा विंग से छात्राओं और एडवा से महिलाओं ने भाग लिया।
एडवा फलोदी की जिला संयोजक एडवोकेट उमा सोलंकी ने बताया कि सम्मेलन की विधिवत शुरुआत झंडारोहण के साथ हुई । तत्पश्चात रेलवे स्टेशन से कलेक्ट्रेट तक विशाल महिला अधिकार रैली का आयोजन किया गया।
रैली मैं महंगाई, महंगी बिजली, स्मार्ट मीटर, महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, समूह लोन की लूट , खेजड़ी कटाई के खिलाफ सहित अनेक मुद्दों को लेकर महिलाओं ने सरकार को कोसा।
रैली का नेतृत्व राज्य सचिव डॉ सीमा जैन ने किया।
सम्मेलन के पहले दिन राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन ने सांगठनिक रिपोर्ट पेश की।
सम्मेलन के दूसरे दिन रिपोर्ट पर बहस के दूसरे सत्र में अनेक महिलाओं एवं छात्राओं ने भाग लिया।फलोदी की तरफ से बसंती सेजू ने फलोदी में महिलाओं की सामाजिक स्थिति पर अपने विचार रखे।
इसी प्रकार दिव्या गढेरं ने पश्चिम राजस्थान में महिलाओं कि स्थिति पर अपनी बात रखी।
प्रेरणा सैन ने महाविद्यालय विश्वविद्यालय स्तर पर छात्राओं के समक्ष आने वाली समस्या पर अपने विचार व्यक्त किए।
फलोदी से उमा सोलंकी, बसंती सेजू, दिव्या गढेरं, प्रेरणा सैन, प्रतिभा चौधरी, अनिता सुथार,रेखा, रिंकू परिहार ने राज्य सम्मेलन में भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ